माधौगढ़ उपजिलाधिकारी ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण।।

 

रामपुरा जालौन:-रामपुरा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पड़ने वाले मतदान बूथों का बुधवार को उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सालिकराम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम बूथ की व्यवस्थाएं परखी साथ ही सम्पर्क मार्गों की स्थिति की पड़ताल की। उपजिलाधिकारी ने बुधवार को निनावली आदि गांवों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मतदान के लिए पर्याप्त व्यवस्थाओं की उपलब्धता की जांच की। वहीं नगर पंचायत रामपुरा में प्रार्थमिक प्राइमरी विद्यालय का निरीक्षण किया तो उन्होंने विद्यालय के ग्राउंड में भैंस व बकरियो को बंधा हुया पाया और जिनके जानवर बंधे हुये थे उनके नाम नोट करने के लेखपाल को निर्देश देते हुए कहा कि यदि दोवारा जानबर यहाँ बधे पाये गये तो जानवरों के मालिकों पर कानूनीकार्यवाही की जाएगी।और नगर पंचायत अध्यक्ष को विद्यालय की बाउंड्री बाल कार्य योजना में डाल कर बनबाने के लिए कहा जिससे विद्यालय का ग्राउंड स्वच्छ व सुरक्षित रहे।