माधौगढ़ कोतवाली में मनाया गया हर्षोउल्लास से आजादी का पर्व

तिरंगे की रोशनी से नहाया कोतवाली परिसर।

रामपुरा(जालौन) जालौन के कोतवाली माधौगढ़ में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कोतवाली पुलिस कर्मियों द्वारा परेड कर सलामी देकर तिरंगे को फहराया एवं महापुरुषों को कुर्बानी को याद कर उनकी देश के प्रति निष्ठा एवं अपने खून व आंसूओ से सीचा पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा कर देश की सेवा की ऐसे महापुरुषों को याद किया,और अपनी जिम्मेवारी में कभी पीछे नहीं हटेंगे इसी तरह सभी लोगों ने शपथ ली ,सभी लोगों ने मिठाई बाटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया कार्यक्रम में माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन
थाना कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार यादव उप निरीक्षक प्रेमचंद वर्मा एसआई सोनू श्रीवास्तव एसआई फुल्लन पाल एसआई रामवीर सिंह एसआई धीरेंद्र पटेरिया एसआई जितेंद्र कुमार एसआई गौरव मिश्रा बंगरा चौकी समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहें।