माननीय क्षेत्र महाप्रबंधक लखनऊ श्री पंकज त्रिपाठी ,इंडियन बैंक, का जनपद जालौन उरई मे आगमन
व्यवसाय समीक्षा बैठक का आयोजन
उरई ( जालौन) आज दिनंाक 21.06.2022 को माननीय क्षेत्र महाप्रबंधक लखनऊ श्री पंकज त्रिपाठी का जनपद जालौन उरई मे आगामन हुआ। इस दौरान क्षेत्र महाप्रबंधक, लखनऊ की अध्यक्षता मे इंडियन बैंक, जिला जालौन के समस्त षाखा प्रबंधको के साथ व्यवसाय समीक्षा बैठक का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई सभागार, विकास भवन उरई मे किया गया । बैठक मे मुख्य रुप से झांसी मण्डल के मण्डल प्रमुख श्री एस.के.महाराना, जिला अग्रणी प्रबधंक श्री अनुपम गुप्ता , मुख्य प्रबंधक श्री संदीप कुमार सिन्हा एवं इंडियन बैंक जिला जालौन के समस्त षाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
जनपद आगमन के दौरान क्षेत्रमहाप्रबधक लखनऊ ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदया, जालौन ,श्रीमति चांदनी सिंह से औपचारिक भेंट की एवं जनपद जालौन से संबंधित षासन की बैंको से जुडी विभिन्न योजनायो एवं प्रगति पर चर्चा की एवं आष्वासन दिया कि इंडियन बैंक की समस्त षाखाये एवं अन्य बैंक की षाखाये ,जिला अग्रणी प्रबंधक की देखरेख मे जनपद के विभिन्न लक्ष्यो को प्राप्त करते रहेगे।
षाखा प्रबंधको के साथ बैठक के दौरान क्षेत्र महाप्रबंधक लखनऊ श्री पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस समय ग्रामीण महिलाये जो स्वंम सहायता समूह के कार्य कर रही है उन महिलायो को बैंक द्वारा एस.एच.जी- सी.सी.एल के माध्यम से वित पोशित किया जाना अत्यंत आवष्यक है ताकि ग्रामीण महिलायो जो आज हासिये पर खडी है वो मुख्य धारा मे आ सके एवं बताया कि एस.एच.जी महिलायो जो पषुपालन के कार्य मे सतृप्त है उन्हे के.सी.सी. पषुपालन देने की आवष्यकता है ताकि वो इस क्षेत्र और अपनी भागीदारी दिखाये एवं आत्मनिर्भर बन सके। इसके अतिरिक्त उन्हे जन समर्थ पार्टल के बारे मे बताया कि कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल मे 04 क्षेत्रो जैसे षिक्षा, कृशि, अजीविका एवं व्यापार के अंतर्गत 13 से ज्यादा ऋण योजनायो का लाभ उठा सकते है।
झांसी मण्डल के मण्डल प्रमुख श्री एस.के.महाराना ने समस्त षाखा प्रबंधको को निर्देष दिये कि कृशि क्षेत्र से जुडी विभिन्न योजनाये जैसे के.सी.सी, के.सी.सी पषुपालन एवं मत्स्य, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड, वेयरहाउस निर्माण एवं डेयरी आदि योजनायो मे विषेश योगदान देने की आवष्यकता है ताकि जिले के कृशको की आय को दुगना किया जा सके एवं कृशि, कृशको के लिये व्यवसाय का जरिया बन सके। इसी के साथ बताया कि रोजगाार सृजन से जुडी विभिन्न योजनाये जैसे जैसे पी.एम.ई.जी.पी.,एम.बाई.एस.बाई एवं एक जनपद एक उत्पाद,पं दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पी.डी.एस.बाई., मुख्यमंत्री ग्रामउद्योग रोजगार योजना, माटीकला, स्वनिधि आदि योजनायो मे बडे स्तर पर ऋण स्वीकृत/वितरित करने के निर्देष दिये ताकि जिले के युवायों को रोजगाार के साधन उपलब्ध हो सके ।
जिला अग्रणी प्रबंधक श्री अनुपम कुमार गुप्ता ने समस्त षाखायो के षाखा प्रबंधका को बताया कि समाज के निम्न वर्गो ध्यान मे रखकर उन्हे विभिन्न स्कीमो जैसे बाबा सहाब भीम राव अम्बेडकर रोजगार योजना, स्वनिधि, एन.आर.एल.एम. एस.एच.जी., मुद्रा आदि योजनायो मे ऋण देने की आवष्यकता है ताकि छोटे वर्गो के लोगो का उत्थान हो सके और वे मुख्य धारा से जुड सके।
मुख्य प्रबंधक श्री संदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि कि समस्त षाखा प्रबंधको को समाज के हर वर्ग जैसे महिलायें, बृद्व, पेेन्षनर्स,विकलांग,अंध आदि सभी के जीवन उत्थान के लिये भरसक प्रयास करना चाहिये ताकि इन सभी को बैंक के सुविधायो का लाभ मिल सके।
अंत मे एल.डी.एम. महोदय ने क्षेत्र महाप्रबंधक लखनऊ महोदय, मण्डल प्रमुख झांसी महोदय ,मुख्य प्रबंधक श्री सिन्हा एवं सभी षाखा प्रबंधको को धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री अविनेष गोयल, अधिकारी ,एल.डी.एम. ऑफिस ने किया।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut