मानिकपुर एसडीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
– अच्छी व्यवस्था पाए जाने पर की प्रधानाध्यापक की सराहना
चित्रकूट: मानिकपुर उपजिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव व खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर कृष्णदत्त पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय बम्भिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर साफ स्वच्छ एवं ऑपरेशन कायाकल्प के मापदंडों के अनुरूप पाया गया। एसडीएम ने विद्यालय के स्माटर् क्लास का भी निरक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि विद्यालय का स्माटर् क्लासरूम एक असाधारण क्लासरूम है। जिसमें छात्रों को उत्कृष्ट तरीके से शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने विद्यालय के किचन गाडर्न में लगी सब्जियों जैसे टमाटर, मिचर्, धनिया, बैगन तथा बागवानी आदि को देखकर प्रसन्न हुए एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि कुमार सिंह की सराहना भी की। मानिकपुर एसडीएम एवं खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर द्वारा मिड-डे-मील का भी निरीक्षण किया, जो कि गुणवत्तापूणर् रहा। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्रों से प्रश्न भी पूछे, जिनका छात्रों ने संतोषजनक उत्तर दिया। एसडीएम ने कहा कि इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में छात्रों को इस तरह की शिक्षा प्रदान करना एक सराहनीय कायर् है। जिसके लिए यहां के अध्यापक बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, अवर अभियंता शैलेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक