मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 09 सितम्बर 2023 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु

उरई (जालौन) आज माननीय जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह के कुशल-मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत /अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम अरूण कुमार मल्ल की अध्यक्षता में जिले के विद्युत एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी।
नोडल अधिकारी लोकअदालत/अपर जिला जज प्रथम अरूण कुमार मल्ल ने उपस्थित अधिशाषी अधिकारियों से कहाकि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रतिदिन जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु घरों से नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि नगर पालिका /टाउन एरिया में आने वाले विवादित मामलों का निसतारण सुलह-समझौते से कराते हुये इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को 29 अगस्त के पूर्व अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाये। इस तरह के मामलों को प्री-लिटिगेशन के रूप में दर्ज किया जायेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेनू यादव ने उपस्थित विद्युत विभाग के कार्यकारी सहायक विद्युत खण्ड प्रथम मयंक बाजपेयी से कहा गया कि विद्युत चोरी के ऐसे मामलों को चिन्हित कराकर न्यायालय में सक्षम पैरवी करायें, जिनमें उपभोक्ता द्वारा शमन शुल्क व दण्डराशि जमा कर दी गयी है अथवा पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत अन्तिम आख्याओं में यदि विभाग को इन के निस्तारण पर आपत्ति न हो, तो अविलम्ब सहमतियां दाखिल कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में उपस्थित समस्त अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई विमलापति, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका कोंच पवन किशोर मौर्य एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका माधौगढ़ अमित नायक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।