Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमिक्स मार्शल आर्ट में राजा चौधरी ने जीता गोल्ड

मिक्स मार्शल आर्ट में राजा चौधरी ने जीता गोल्ड

मिक्स मार्शल आर्ट में राजा चौधरी ने जीता गोल्ड

जिले में आगमन पर समाजसेवियों ने किया स्वागत

उरई ( जालौन ) कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। अगर कोई मेहनत करें तो वह उसके आपस चली आती है। जिले के कालपी तहसील के काशीखेरा निवासी राजा चौधरी ने मिक्स मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल जीतकर जिले के साथ साथ गांव का नाम रोशन किया है। रविवार को शहर आगमन पर समाजसेवियों ने उनका फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है।
कालपी तहसील के काशीखेरा निवासी बृज भूषण सिंह के पुत्र राजा चौधरी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई 8 मई से लेकर 12 मई तक नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के 61.2 किलोग्राम वेट कैटेगरी में उनका मुकाबला तमिलनाडू के मानव सिंह से हुआ। जिनको हराकर उन्होंने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। रविवार को शहर आगमन पर समाजसेवी रमाकांत दोहरे व कमल दोहरे ने उनका फूल मालाओं से लादकर मुंह मीठा कराया। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उनको मौके की तलाश है। उन्होंने कहा कि राजा ने गांव का ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इस दौरान गौरव, मनीष, अर्जुन, हर्षित, नवनीत आदि मौजूद रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular