मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक
![]()
![]()
उरई (जालौन) जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड डकोर में स्थित ग्राम पडूली के ग्राम पंचायत भवन में महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के समन्वय से किया गया । कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष पूनम जी ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को बाल विवाह व बाल श्रम के विषय में जानकारी दी । महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में बताया गया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में महिलाओं को जानकारी दी, दहेज प्रतिषेध महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार, एवं महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों *112,1090,1098, 181,1076,108*,आदि के बारे में जानकारी दी गई। महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि सभी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गया ।बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया । सखी वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर प्रवीणा यादव द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सभी सुविधाओं के विषय में महिलाओं को विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।बाल कल्याण समिति से गरिमा दिवेदी ने महिलाओं को पोक्सो एक्ट एवं बाल विवाह, पीसीपीएनडीटी एक्ट के विषय मे जानकारी देकर दी। गांव की प्रधान मुन्नी जी के द्वारा महिलाओं को कल्याणकारी सरकारी सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा गया एवं योजनाओं से जोड़ने में उनका पूरा सहयोग किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुन्नी देवी,पुलिस विभाग की टीम एवं महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रही।
#बुंदेलखंड#जालौन#उरई#उत्तरप्रदेश#भारत