Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमिशन शक्ति-अभियान' के तहत महिलाओं व बालिकाओं को उरई रेलवे-स्टेशन पर पहुंच...

मिशन शक्ति-अभियान’ के तहत महिलाओं व बालिकाओं को उरई रेलवे-स्टेशन पर पहुंच जागरूक करती जीआरपी कालपी चौकी प्रभारी : संजना सिंह

मिशन शक्ति-अभियान’ के तहत महिलाओं व बालिकाओं को उरई रेलवे-स्टेशन पर पहुंच जागरूक करती जीआरपी कालपी चौकी प्रभारी : संजना सिंह

उरई(जालौन) आज जीआरपी कालपी चौकी प्रभारी संजना सिंह ने उरई रेलवे स्टेशन पहुंच महिला पुलिस “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जनपद जालौन की महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस और सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी दी । महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारे जानकारी देते हुए 24 घण्टे पुलिस सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, जरूरी सूचनाओं, कल्याणकारी योजनाओं एवं सुरक्षा संबंधी जानकारियों सहित बुकलेट/पैम्पलेट आदि भी वितरित किये। जीआरपी कालपी चौकी प्रभारी संजना सिंह के साथ पुलिस बल एवं जी.आर.पी.एफ जवान भी मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular