Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमिशन शक्ति के तहत माइक्रोप्लान बनाकर कराएं जागरूकता कायर्क्रम- डीएम

मिशन शक्ति के तहत माइक्रोप्लान बनाकर कराएं जागरूकता कायर्क्रम- डीएम

मिशन शक्ति के तहत माइक्रोप्लान बनाकर कराएं जागरूकता कायर्क्रम- डीएम

हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की उपस्थिति में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे अभियान के चैथे चरण के अंतगर्त हक की बात जिलाधिकारी के साथ कायर्क्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कच्ची छावनी निवासी सुंदरिया, शत्रुघ्नपुरी निवासी शशि देवी सहित अन्य महिलाओं ने जिलाधिकारी को पेंशन, आवास, शौचालय आदि न मिलने की समस्या बताई। इस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकमार् को निदेर्श दिए कि  महिलाओं की जो समस्याएं हैं, उनका आवेदन पत्र प्राप्त करके संबंधित विभागों से निस्तारण कराएं। उन्होंने महिलाओं आप सभी लोग अपने बैंक खातों की ई-केवाईसी अवश्य करा लें ताकि अगली किस्त जल्द से जल्द आपको उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के संचालकों से कहा कि जो महिलाओं की समस्याएं प्राप्त होती हैं, उन्हें तत्परता के साथ सही तरीके से निस्तारित करें। डीएम ने यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कायर्स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझाव सहायता के लिए कायर्क्रम आदि पर चचार् करते हुए महिला कल्याण, बाल कल्याण समिति तथा वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों व कमर्चारियों से कहा कि गांव वार बैठक करके महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, 18 वषर् से कम उम्र पर बेटियों की शादी करने आदि के विषय में जानकारी उपलब्ध कराएं। जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि गांव में जो अनपढ़ तथा मजदूर वगर् के 25 वषर् से कम आयु के युवक है, उन्हें गांव वार माइक्रो प्लान तैयार कराकर संगीन अपराधों के कानून के बारे में बताए ताकि वह गलत रास्ते पर जाने से बच सकें। इस कायर् में ग्राम प्रधान व स्वयंसेवी संस्थाओं आदि का भी सहयोग लिया जाए। कहा कि जो शासकीय कायार्लयों में महिला अधिकारी व कमर्चारी तैनात हैं, उनकी भी एक अलग से बैठक कराएं ताकि उनकी जो समस्याएं हो उसका भी निस्तारण कराया जा सके। इंटर कॉलेजों में भी जनजागरूकता के कायर्क्रम कराए जाएं। बेड़ी पुलिया डिग्री कॉलेज में जो छात्राओं को स्कूटी व कार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसको भी महिला सशक्तिकरण के बिंदु में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के अंतगर्त शासन द्वारा जो दिशा निदेर्श दिए गए हैं, उसी के अनुसार माइक्रो प्लान तैयार करके जन जागरूकता कायर्क्रम आयोजित कराएं।
इस मौके पर महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर, मीनू सिंह, बाल कल्याण समिति की सदस्य उमिर्ला देवी, वन स्टॉप सेंटर संचालक एवं संबंधित अधिकारी तथा महिलाएं मौजूद रही।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular