मिशन शक्ति के तहत विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली
संवाददाता – अंजनी कुमार सोनी
कालपी (जालौन )नगर में मिशन शक्ति पर नगर के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओ की रैली को उप जिलाधिकारी सीओ चेयरमैन समेत तीनों ने हरी झंडी दिखाकर रैली का आगाज किया।
शनिवार के दिन नगर के स्थित मुन्ना फुल पावर चौराहे में नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं एवं सर्वोदय इंटर कॉलेज की छात्राएं तथा प्राथमिक विद्यालयों के नन्ही मुन्नी छात्राएं समेत छात्राओ को प्रधानाचार्य सुमन श्रीवास्तव तथा जिम्मेदार लोग अपने अपने विद्यालय से लेकर के उक्त चौराहे में एकत्र हुई चौराहे में मौजूद उप जिलाधिकारी केके सिंह सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिह राठौर पालिका के अध्यक्ष अरविंद यादव समेत तीनों लोगों की मौजूदगी पर मिशन शक्ति के अभियान के तहत उप जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति की रैली को हरी झंडी दिखाकर चौराहे से रवाना किया तथा साथ में सभी जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रतिनिधि लोग रैली में सम्मिलित होकर चौराहे से राम जानकी मंदिर चौराहा से छंगे आश्रम चौराहा से होती हुई इलाहाबाद बैंक चौराहा से होती हुई बाजार से रैली जैसे नगर पालिका परिषद गेट में आई वही मौजूद पालिका के ईओ वेद प्रकाश यादव प्रधान लेखाकार हरिभूषण सिंह चौहान लिपिक शिशुपाल सिंह उर्फ पप्पी यादव सरफराज खान इरफान मंसूरी संजीव गुप्ता प्रांशु द्विवेदी पालिका के सहयोगी संजू सोनी शिवकुमार यादव भूप सिंह विनोद सर्वेंद्र प्रहलाद आदि लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया फिर सभी को स्वल्पाहार फलों का वितरण किया।