Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 138 जोड़ों का कराया गया विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 138 जोड़ों का कराया गया विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 138 जोड़ों का कराया गया विवाह

– राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में हुआ भव्य आयोजन

चित्रकूट ब्यूरो: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कायर्क्रम शुक्रवार को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में 138 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिसका शुभारंभ सांसद आर के सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव व जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल आदि की उपस्थिति में किया गया।
कायर्क्रम में सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि गरीब परिवार की बेटियों की शिक्षा व विवाह के लिए मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री ने कल्याणकारी योजनाएं लागू कर गरीब बेटियों को लाभान्वित करने का कायर् कर रही है। बताया कि कन्या सुमंगला योजना व सामूहिक विवाह योजना के अंतगर्त गरीब कन्याओं को 51 हजार रुपए दिए जा रहे है तथा अगले बजट में मुख्यमंत्री इसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर रहे हैं। जिन परिवारों की आय दो लाख रुपए से नीचे है तथा चाहे वह जिस भी जाति का हो, उसकी कन्या के विवाह के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतगर्त आज 138 नवविवाहित जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की है तथा इसके तहत जिले में निरंतर गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह कराया जा रहा है। बताया कि इसमें सरकार की तरफ से 51 हजार रुपए की धनराशि खचर् की जाती है, जिसमें 35 हजार रुपए नगद कन्या के खाते में दिए जाते हैं तथा कन्या के जेवरात व श्रृंगार के लिए 10 हजार रुपए व 6 हजार रुपए आयोजन में व्यय किया जाता है। समाज कल्याण अधिकार ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने सभी नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए कहा कि वषर् 2017 में जब भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री द्वारा गरीब परिवार की कन्याओं के लिए यह योजना लागू की गई थी, जो अभी भी जारी है। इसके साथ ही साथ आप लोग अन्य विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। कायर्क्रम में गायत्री शक्तिपीठ के आचायोंर् द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कायर्क्रम को संपन्न कराया गया। कायर्क्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल द्वारा किया गया। सूचना एवं जनसंपकर् विभाग द्वारा पंजीकृत दल मां भगवती संगीत पाटीर् द्वारा भी विवाह कायर्क्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, पूवर् सांसद भैरव प्रसाद मिश्र, ब्लाक प्रमुख कवीर् गोमती देवी, पहाड़ी सुशील दिवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, मऊ सुशीला देवी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, राज कुमार त्रिपाठी, गौसेवा आयोग सदस्य भोले सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रामजन्म यादव, आकांक्षा सिंह, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकमार्, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजबहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर राम आशीष वमार् सहित संबंधित अधिकारी व वर व वधु के परिवारिक जन मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular