मुख्य विकास अधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए ब्लाकों में लंच पैकेट बनवाने के लिए दिए निर्देश।

0
46

मुख्य विकास अधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए ब्लाकों में लंच पैकेट बनवाने के लिए दिए निर्देश।

सभी लंच पैकेट एसडीएम सालिकराम की देखरेख में समस्त ग्रामों में ग्रामवासियो को देख-रेख में वितरित किये जाएंगे

रामपुरा (जालौन) :- मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार ने आज बीहड़ क्षेत्र के गांव में बाढ़ के चलते सभी गांव के ग्रामीणों के लिए लंच पैकेट तैयार करवा कर सभी को भिजवाने के लिए अपने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा खाना साफ व शुद्धता को ध्यान में रखते हुए अपने ब्लॉक परिसर में हलवाई अजीत द्वारा तैयार करवा कर सेक्रेटरी ,लेखपाल व प्रधान देखरेख में सभी को वितरण कराए जाएं तथा टीहर गांव के श्री कृष्ण हलवाई द्वारा भी लंच पैकेट बनवाए जा रहे हैं जिससे सभी लोगों को भरपेट भोजन मिल सके।किसी को भी भूखा न रहने दिया जाये।जैसे-जैसे लंच पैकेट तैयार होते जाये।तैयार पैकटों को नाव के द्वारा हर गांव में प्रत्येक ग्रामवासी को भोजन पहुच सके ।किसी को भूखा नही रहने दिया जाए।मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश मिलते ही सभी ग्राम पंचायत अधिकारी अपनी अपनी ग्राम पंचायतों से ब्लॉक आकर खंड विकास अधिकारी को बाढ़ की समस्या के बारे में सूचना देते रहे तथा अपने क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के आदेशानुसार केला,बिस्किट व फलो आदि का वितरण कराया जा रहा है।वही माधौगढ़ वीडीओ दीपक यादव को भी निर्देशित कर माधौगढ़ ब्लॉक में लंच पैकेट को बनवाने व बाढ़ पीड़ितों को भिजवाने को कहा।

जिला क्राइम ब्यूरो
अंजनी कुमार सोनी की रिपोर्ट