मूर्ति स्थापित कर भजन कीर्तन का आयोजन, भगवान के भजनों पर झूमते नजर आए श्रद्धालु

 

राजस्थान के पल्ली निवासी बाल्मिक कॉलोनी में गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की मूर्ति का स्थापना हुआ और अच्छे से सजावट की गई सभी कॉलोनी वालों में उत्साह दिख रहा है जिसमें भजन कीर्तन गरबा आदि प्रतिदिन किए जा रहे हैं शनिवार से मंगलवार तक औरतों के द्वारा गरबा नृत्य किया जा रहा है बाद शाम को कलाकारों द्वारा भगवान गणेश की झांकी व सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पंडाल गूंज उठापौराणिक कथा के मुताबिक भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था और इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव के दिन लोग उन्हें अपने घरों में लेकर आते है और उनकी विधि विधान से पूजा करते है वही सभी भक्तो ने गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाए।
कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि 19 सितंबर से गणेश महोत्सव की शुरुवात हुई है जो 28 सितंबर को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा और 28 सितंबर को कन्याभोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।