Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमेडिकल कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय मैक्सिलो फेसिअल सर्जन दिवस

मेडिकल कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय मैक्सिलो फेसिअल सर्जन दिवस

मेडिकल कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय मैक्सिलो फेसिअल सर्जन दिवस

उरई (जालौन) अन्तर्राष्ट्रीय मैक्सिलो फेसिअल सर्जन दिवस मंगलवार को मेडिकल कालेज के दंत रोग विभाग में मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में आकस्मिक मेडिकल इमरजेन्सी के मरीजों के उपचार से सम्बन्धित रोगी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डा० हरमूर्ति सिंह, मैक्सिलों फेसिअल सर्जन, दन्त रोग विभाग, मेडिकल कालेज के द्वारा मरीजों एवं तीमारदारों को जागरूक किया गया। तथा इस चिकित्सा महाविद्यालय के आकस्मिक विभाग में ट्रामा के मरीजों के मुख से सम्बन्धित समस्या का उपचार उक्त विशेषज्ञ के द्वारा किया जा रहा है। उक्त विशेषता से मुख,जबड़े की समस्या से ग्रसित ट्रामा के मरीज लाभान्वित हो रहे है। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर इस चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा० आर०के० मौर्य, उप-प्रधानाचार्य डा० आर०एन० कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन, डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विभागाध्यक्ष दन्त रोग विभाग डा० हिना रहमान, डा० सिमिथ यादव, डा० विशाल अग्रवाल, डा० जितेन्द्र मिश्रा चिकित्साधिकारी, डा० अरूण अहिरवार, डा० मदन निरंजन (एम०डी०एस०) एवं अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular