मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत चेयरमैन ने घर-घर जाकर एकत्रित की मिट्टी और चावल।।
रामपुरा(जालौन):-मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत नगर में चेयरमैन गायत्री वर्मा द्वारा नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर हर घर पहुंचकर अमृत कलश में मिट्टी तथा चावल एकत्रित किया जा रहा हैं. मेरी माटी-मेरा देश अभियान शहीदों के प्रति कृतज्ञता तथा शहीदों के परिजनों में यह भाव दृढ़ करता है कि पूरा देश उनका परिवार है व उनके साथ है. देश की स्वतंत्रता तथा स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाने के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर बलिदानियों का शौर्य देश के नागरिकों को गौरवान्वित करता रहे. गौरवान्वित नागरिक ही वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण करते हैं।