‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का किया गया भव्य समापन।।
संवाददाता सौरभ कुमार
रामपुरा(जालौन):- विकास खण्ड कार्यालय रामपुरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पऱ चलाये गये कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का सफल समापन मुख्य अतिथि डॉ घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन व ब्लॉक प्रमुख अजीतसिंह सेंगर की अध्यक्षता में किया गया।
शुक्रवार को विकास खण्ड परिसर में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का सफल समापन किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ को निकाला गया है। जिसको लेकर देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से, 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। जिसमे विकास खण्ड के सम्पूर्ण क्षेत्र से अमृत कलशों को ग्राम गुड़ा, बेरा, पतराही, चंदावली, माहटौली आदि से मँगवाकर जगम्मनपुर स्थित पंडित रामदत्त द्विवेदी महा विद्यालय में रखवाये गये। जिसके बाद विकास खण्ड परिसर में मँगवाकर ब्लॉक प्रमुख अजीतसिंह सेंगर द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी व विधायक मूलचंद निरंजन को सुपुर्द किये।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी व क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अजीतसिंह सेंगर तथा सफल संचालन अमित बादल बंगरा द्वारा किया गया। जिसमें बबलू राजावत, महेश, अमित पुरवार, प्रशांत, अजय पुरवार, गौरव द्विवेदी, आलोक, बॉबी सोनी तथा नगर पंचायत चेयरमैन गायत्री वर्मा व सभासद मौजूद रहे।
इनसेट
विधायक मूलचन्द्र निरंजन के नेतृत्व में नगर पंचायत के 9 सभासदों ने थामा बीजेपी का दामन।।
नगर पंचायत रामपुरा के नवनिर्वाचित सभसादों ने शुक्रवार को विकास खण्ड परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक मूलचन्द्र निरंजन के नेतृत्व में तथा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। जिस पर भाजपा के नेताओ ने सभी 9 सभसादों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा की सदस्यता लेने वाले सभसादों में गिरजाशंकर, विमल, मनोज, ब्रजेश, बृजेन्द्र, ब्रजकिशोर, संदीप, अल्ताफ खान, गुड्डू उर्फ जाकिर खान ने थामा भाजपा का दामन।