‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश में मिट्टी व चावल दो बूथो पर किए गए संग्रहित।
अमृत कलश यात्रा के प्रति लोगों में दिखा अभूतपूर्व प्रेम और उत्साह।।
संवाददाता : अंजनी कुमार सोनी
रामपुरा (जालौन )प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पऱ ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ को निकाला जाना है। जिसको लेकर देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से, 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी । ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी। 7500 कलश में आई माटी और पौधों से मिलाकर ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का’ भव्य प्रतीक बनने वाली है।इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज रामपुरा मंडल के शक्ति केंद्र जगम्मनपुर के बूथ क्रमांक 4546 4950 कंजौसा,भिटौरा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर वी रामपुरा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में मेरी माटी मेरा देश के तहत घर घर जाकर भाजपा पदाधिकारी एवं बजरंग दल के मेंबरों ने सम्मिलित होकर अमृत कलश में मिट्टी व चावल संग्रहित कर अपनी देश की माटी को नमन करते हुए अमर बलिदानियों को स्मरण किया और ग्रामीणों से एक मुट्ठी मिट्टी और चावल की अपील कर सहयोग मांगा।
उक्त मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद सिंह सेंगर रामपुरा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी पूर्वमंडल मंत्री अनु सिंह सेंगर शास्त्री केंद्र संयोजक हरेंद्र सिंह चंदेल राहुल सेंगर शुगर सिंह कुशवाहा अंकित मनोज सिंह सेंगर भिटोरा प्रधान बृजपाल सिंह राजा सिंह अरविंद सिंह सेंगर हुआ राजू निषाद आदि मौजूद रहे।