मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत, दो गंभीर रूप से घायल।।
रामपुरा:- थाना क्षेत्र के बाबूपुरा के आस पुलिया के समीप दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से मोटरसाइकिल सवार अनिल कुमार पुत्र ब्रजलाल व सुनील निवासीगण गणेरना थाना रेडर गंम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार अनिल कुमार कुठौंद से दवा लेकर वापस अपने गाँव गणेरना जा रहा था। तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल से बाबूपुरा पुलिया के पास टक्कर हो गई। जिसमे उक्त मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों द्वारा 112 पर फोन कर सूचना दी गई। सूचना पाकर 112 घायलों को रामपुरा अस्पताल लेकर आई। जहाँ डॉ द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घटना आज शाम 4:30 के लगभग की हैं।
