मोटरसाइकिल पंचनद पुल की रेलिंग से टकराई : दो की ठौर मौत , एक गंभीर घायल
जगम्मनपुर (जालौन ) पंचनद संगम पर पुल की रेलिंग से तीव्र गति से चलती हुई मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें दो युवकों की ठौर मौत हो गई व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
रामपुरा थाना अंतर्गत पंचनद पर जालौन इटावा को जोडने बाले कंजौसा के पुल पर एक प्लेटना मोटरसाइकिल UP 92 A M 1755 रेलिंग से टकरा गई जिसमें अमन पुत्र अर्जुन उम्र लगभग 20 वर्ष , सौरभ पुत्र सुखराम उम्र लगभग 19 वर्ष निवासीगण जगम्मनपुर थाना रामपुरा की ठौर मौत हो गई व आशीष पुत्र बृजेश कुमार दोहरे उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी लौना थाना कोतवाली जालौन के सिर में गंभीर चोट आई है । बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक पंचनद स्थित कालेश्वर मंदिर (बिठौली इटावा) से दर्शन करके वापस आ रहे थे की कंजौसा की पहूज नदी पुल की रेलिंग से तीब्र गति से चलती हुई मोटरसाइकिल टकरा गई जिससे अमन पुत्र अर्जुन व सौरभ पुत्र सुखराम दोहरे जगमनपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा आशीष सिंह पुत्र बृजेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है । सूचना पाकर एसएचओ रामपुरा शशिभूषण सिंह तथा चौकी प्रभारी जगमनपुर राजकुमार निगम मय हमराही घटनास्थल पर पहुंच गए । पुलिस ने दौनो शवों को कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है व घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा गया है।