मौसम : उमस भरी गर्मी से मिली राहत आमजन एवम किसानों के चेहरे खिले ।।
रामपुरा :-भीषण गर्मी के बाद घनघोर बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया एवं किसानों ने भी राहत की सांस ली सुबह से ही आसमान मे काली घटा छायी रही करीब एक घंटे तक झमाझम बरसात हुई। इस बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई।
क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद बारिश ने आमजन को राहत पहुंचाई है। दिनभर मौसम सुहावना बना रहा। रविवार सुबह मौसम ठंडा रहा। एवं सूर्योदय के साथ ही आसमान मे काली घटा छायी एवं मौसम की घनघोर घटाओं ने घेर लिया तथा बारिश होने लगी। जिससे आमजन को गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश होने के कारण कस्बे के कुछ हिस्से मे रोड पर बारिश का पानी जमा हो गया