यमुना नदी में स्नान करते युवक की डूबने से मौत
रिपोर्ट :- सौरभ कुमार
कालपी जालौन- रविवार को कालपी नगर स्थित यमुना नदी के किनारे बाईघाट में नहाने के दौरान डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उवैस पुत्र अब्दुल अजीज निवासी करनैलगंज कानपुर कालपी में अपने साथियों सहित यमुना नदी में स्नान करने गया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाईघाट में कपड़े उतार कर उवैस ने यमुना नदी में स्नान करने के लिए डुबकी लगाई। इसी दौरान संतुलन बिगाड़ने पर उबैश यमुना नदी में डूब गया। आसपास के लोगों ने उवैस को यमुना नदी से निकाला।तब तक उवैस की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, एडीशनल इंस्पेक्टर विवेक कुमार मौर्य,एस एस आई नन्हे लाल सिंह, चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी करके शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक