यमुना में नहाने गए 6 युवकों में दो डूबे।।
बीजल पुर घाट बना हादसा का केंद्र ।
आये दिन होती है वही पर घटनाएं।।।
रामपुरा(जालौन) थाना कुठौंद के कस्बा कुठौंद की 6 युवकों की टोली कुठौंद से जालौन देवी माता मन्दिर पर दर्शन करने पहुचे जहाँ पर दर्शन करने के बाद सभी युवकों ने यमुना पार नहाने का प्लान बनाया प्लान के अनुसार सभी युवक बिजल पुर घाट पर बने पीपे के पुल से छलांग लगा दी और नहाने लगे नहाने गए युवकों में भूपेंद्र पुत्र सन्तोष दोहरे निवासी कुठौंद उम्र 17 वर्ष,रिंकी पुत्र राम चरन उम्र 16 वर्ष निवासी कुठौंद खेमद पुत्र सुनील खटीक उम्र 18 वर्ष निवासी कुठौंद,आरिफ उम्र 19 वर्ष निवासी खानपुर जिला औरिया सकुशल यमुना से निकल आये जबकि इन्ही के साथ नाहा रहे बन्टू उर्फ प्रबल पुत्र सुरेंद्र त्यागी उम्र 17 वर्ष निवासी कुठौंद,गट्टू उर्फ आकाश पुत्र पाप्पू उर्फ लम्बू उम्र 16 वर्ष निवासी कुठौंद की डूबने से मौत हो गई दोनो के शव अभी तक नही मिले है ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ पर पीपो का पुल बना है जिसके कारण यमुना में गहराई बहुत ज्यादा है लोग नहाने के चक्कर मे अपनी जान गवा बैठते है आये दिन यहाँ पर कोई न कोई हादसा होता रहता है
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक