यात्री प्रतीक्षालय यथास्थान न बनने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

माधौगढ़( जालौन) :- ग्राम प्रधान ने दबंगों के खिलाफ एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के प्रमोद कुमार व अतुल कुमार निवासी रजपुरा यात्री प्रतीक्षालय नही बनने दे रहे उक्त दबंगो का कहना है कि घर के सामने यात्री प्रतीक्षालय नही बनने दिया जाएगा उक्त प्रधान निवासी ग्राम अकबरपुरा वृजभूषन सिंह ने लिखित शिकायती पत्र देकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।शिकायतकर्ता बृजभूषण सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही उक्त दबंग चिन्हित जगह पर यात्री प्रतीक्षालय बनाने को लेकर आपत्ति जाहिर करते हुए खलल डाल रहे है जबकि पीडब्यू डी विभाग व अन्य विभागीय जांच उपरांत ही यात्री प्रतीक्षालय चिन्ह्ति जगह पर बनना तय हुआ था लेकिन उक्त दबंग का घर सामने आने से आपत्ति उठा रहे है एवं प्रतीक्षालय बनाने को लेकर बाधक बने है जबकि प्रतीक्षालय गलत व गन्दगी की जगह बनने से परेशानी है इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है लिखित प्रार्थना पत्र देकर ग्रामीणों ने चिन्हित किये जगह पर प्रतीक्षालय बनाने की गुहार लगाई है।