युवा मतदाताओं के लिए बूथों में बनाए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट- डीएम

– राजापुर में डीएम ने किया लोगों को मतदान के प्रति जागरूक

राजापुर । चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने रविवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर डीएम ने युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी लोग अपने मत का प्रयोग करें। हर मतदाता को 27 फरवरी को वोट डालने जाना है। उन्होंने युवाओं को अपने मताधिकार का सोचसमझकर प्रयोग करने की नसीहत दी। कहा कि बूथों पर युवा मतदाताओं के लिए वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। माडल बूथ भी बनाए जाएंगे और पहली बार मतदान करने वाले युवक-युवतियों में भारी उत्साह देखने को मिलना चाहिए। इस मौके पर डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं और निराकरण का आश्वासन दिया। अधिशासी अधिकारी बीएन कुशवाहा को निदेर्श दिए कि नगर में लगातार सफाई अभियान चलाया जाए। उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने कहा कि राजापुर में 12 बूथ हैं। बूथ लेबल ऑफिसर एवं अन्य सभी लोगों ने डोर टू डोर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया है। आशा जताई कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। इस अवसर पर तहसीलदार रामकेवल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट