Homeबुन्देलखण्ड दस्तकयूपी 112 को हिदायत, पब्लिक से शालीनता से पेश आएं!!

यूपी 112 को हिदायत, पब्लिक से शालीनता से पेश आएं!!

यूपी 112 को हिदायत, पब्लिक से शालीनता से पेश आएं!!

कोतवाल प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने यूपी 112 के सभी पीआरबी जवानों के साथ बैठक की

कोंच (जालौन)कोंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने रविवार को कोतवाली क्षेत्र में तैनात सभी यूपी 112 कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, पब्लिक से अपना व्यवहार वर्ताव शालीन रखें। जब भी एक जगह से दूसरी जगह जाएं तो हूटर जरूर बजाएं ताकि आमजन को उनकी मौजूदगी का आभास होता रहे।
सरकार ने एक कॉल पर तत्काल मौके पर पहुंच कर समस्या को हैंडल करने के उद्देश्य से यूपी 112 पीआरबी की स्थापना की थी और उनके लिए प्वाइंट्स मुकर्रर कर रखे हैं ताकि किसी भी कॉल पर सबसे नजदीकी पीआरबी तत्काल मौके पर पहुंच सके। उक्त यूपी 112 में लगे पीआरबी जवानों के साथ रविवार को कोतवाल अरुण कुमार राय ने बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में काम करने वाले सभी यूपी 112 कर्मियों को हिदायत दी कि जहां जिसकी जिस समय ड्यूटी लगी है उसे पूरे समय मुस्तैदी से निभाएं। ड्यूटी प्वाइंट से गायब मिलने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा जब एक जगह से दूसरी जगह जाएं तो हूटर जरूर बजाएं ताकि उनकी उपस्थिति का अहसास लोगों को होता रहे। जहां से भी कॉल आए, तत्काल समय के भीतर मौके पर पहुंचें और समस्याओं का त्वरित समाधान करें। कोतवाल ने यह भी ताकीद की कि आम पब्लिक के साथ अपना बर्ताव शालीन रखें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular