योग पखवाड़े में नदी किनारे ग्रामीणों ने किया योग।।
रामपुरा ( जालौन ) विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिल्हौड़ में गुरुवार को योग पखवाड़े पर नदी किनारे योगा किया गया।
ग्राम पंचायत बिल्हौड़ में सिंध नदी के किनारे योगाचार्य अशीष ने गुरुवार को सुबह गाँव के लोगो को योगाभ्यास कराया। योगाचार्य ने ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुबह उठकर 10 से 15 मिनिट योगाभ्यास करना चाहिए। योग करने से मनुष्य का शरीर निरोग व स्वस्थ रहता हैं। दैनिक जीवन मे लोगों के खानपान को दृष्टिगत रखते हुए योगाभ्यास मनुष्य के लिए अतिआवश्यक हैं।
योग पखवाड़ा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बिल्हौड़, हुकुमपुरा, जाखेता गाँव के ग्रामीणों ने नदी के किनारे योगशाला में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों को योगाचार्य अशीष ने योग कराया।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi