रक्तदान शिविर का आयोजन कर, कैंसर रोगियों का किया परीक्षण।।
टी०बी० रोगियों को टी०बी० पोषण किट का किया वितरण।
उरई(जालौन) 28 दिसम्बर 2024 दिन शनिवार को सिटी सेन्टर सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डा० दुर्गेश कुमार, डा० नरेश वर्मा, चेयरमैन, रेडक्रास सोसायटी जालौन, डा० सलिल तिवारी, सचिव, बुन्देलखण्ड फाउण्डेशन ट्रस्ट, संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष, भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन, जालौन, शांती बाबू सागर, जिला उपाध्यक्ष, मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन एवं नीमा उरई के सौजन्य से रक्त दान शिविर, सामान्य स्वाथ्य परीक्षण, कैंसर निदान शिविर, टी०बी० रोगियों को टी०बी० पोषण किट का वितरण किया गया। साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वर्ष 2025 तथा भारत, उ०प्र० तथा जालौन को टी०बी० मुक्त करने के लिये जनभागिता सुनिश्चित करने के लिये सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गयी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि व्यापारी बन्धु, रेडक्रास सोसायटी एवं समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं को आवाहन किया कि रेडक्रास की सदस्यता लेकर टी०बी० मुक्त अभियान में अपना सहयोग सुनिश्चित करें। डा० दुर्गेश कुमार जी ने भारतीय रेडक्राय सोसायटी के द्वारा किये जा रहे जन हित के कार्यों जैसे रक्त दान शिविर एवं टी०बी० ग्रस्त रोगियों को पोषण पोटली एवं कैंसर का निदान कराने जैसे कार्य कराना बहुत सराहनीय कार्य है। इस कार्यक्रम का संचालन युद्धवीर सिंह कंथरिया ने किया।
उक्त के पूर्व स्व० डा० विनय तिवारी, वरिष्ठ चिकित्सक को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन किये। विनोद चतुर्वेदी, कालपी विधायक ने डाक्टर साहब द्वारा समाज सेवा के लिये किये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर डा० सलिल तिवारी, समाज सेवी महेश अग्रवाल, निशान्त पाठक जालौन, शान्ती बाबू सागर सहित एक दर्जन से अधिक ने रक्तदान किया। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा शिविर लगाकर मरीजों का परीक्षण कर दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया जिसमें डा० कमलेश बाबू सहित उनकी टीम ने सहयोग किया। रक्तदान में जिला पुरुष की ब्लड बैंक से डा० अमन आनंद, गीता भारती, राकेश, कृष्ण कन्हैया, निधि, नितिशा, आफताब, मेहराज ने सहयोग दिया। कैंसर अस्पताल, ग्वालियर की टीम की प्रमुख डा० रागिनी अग्रवाल तथा उनके साथ 18 सदस्यीय टीम ने कैंसर रोगियों का परीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० एन०डी० शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डा० देवेन्द्र भिटौरिया, डा० सुग्रीव बाबू, पूर्व चिकित्साधिकारी, पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह कंथरिया, डा० ममता स्वर्णकार, रक्तकणिका, अभय द्विवेदी, लक्ष्मन दास बाबानी, महावीर तरसोलिया, गरिमा पाठक, अलीम सर, पूजा सिंह सेंगर, डा० हरि मोहन पुरवार, नीमा उरई से डा० एस०पी० बुधौलिया, डा० चन्द्र प्रकाश राजपूत, डा० सुमन, डा० राकेश रंजन शर्मा, डा० आर०के० गुप्ता, डा० जगदीश गुप्ता, डा० नवेश कुलश्रेष्ठ (अध्यक्ष), डा० वीरेन्द्र, डा० श्रीमती सोमा गुप्ता, डा० सुष गुप्ता, व्यापार मंडल से डा० दीलीप सेठ, संजीव सिपौलिया, संजय विजपुरिया, संजय गुप्ता डीडी न्यूज, संतोष गुप्ता, शांति स्वरुप महेश्वरी, अनूप तिवारी, अनिल राज, सच्चिदानन्द, दिनेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, भास्कर अवस्थी, नारायण हरि अवस्थी, राम कुमार परिहार, हरेन्द्र विक्रम सिंह, अमित गुप्ता, राजू मिश्रा कनासी आदि उपस्थित रहे।