Homeबुन्देलखण्ड दस्तकराजकीय मेडिकल कालेज में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ।।

राजकीय मेडिकल कालेज में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ।।

राजकीय मेडिकल कालेज में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ।।

डॉ प्रशांत निरंजन ने मौजूद सभी लोगों को तंबाकू न सेवन करने की दिलाई शपथ,

उरई, जालौन। विश्व तम्बाकू दिवस शुक्रवार कों राजकीय मेडिकल कालेज उरई में मनाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से आम जनता को जागरूक करना था।
इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो० डा० आर० के० मौर्य के कुशल मार्गदर्शन एवं डा० रीना कुमारी, प्रधानाचार्य, नर्सिंग कालेज की देख-रेख में टी०बी० एवं चेस्ट विभाग, दन्तरोग विभाग के सम्मिलित सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तम्बाकू के सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अवसर पर बीएससी नर्सिंग,पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर,चार्ट एवं नाटक के माध्यम से तम्बाकू से होने वाली बीमारियों जैसे फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर, स्वसन संबंधी बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज ऑफ नर्सिंग से नर्सिंग ट्यूटर ओम प्रकाश शर्मा व सुश्री केपल वाला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० प्रशान्त निरंजन के द्वारा सभी को तम्बाकू सेवन न करने के सम्बन्ध में शपथ दिलवाई गयी।
इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० डा० आर० के० मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन, नोडल अधिकारी डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह कॉलेज
ऑफ नर्सिंग, डा० अरूण अहिरवार, निश्चेतना विभाग, डा० हरमूर्ति सिंह, दन्त रोग विभाग,डा०विक्रम गौतम, टी०बी० एण्ड चेस्ट विभाग, डा० जितेन्द्र मिश्रा, चिकित्साधिकारी, उप प्रधानाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग डा० उमा महेश्वरी, समस्त नर्सिंग कॉलेज फैकल्टी एवं नर्सिंग,पैरा मेडिकल के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular