राजकीय हाईस्कूल अजीतापुर में आयोजित किया गया कैरियर मेला ।।
ईंटों (जालौन) कुठौद ब्लाक के ग्राम अजीतापुर में स्थित राजकीय हाईस्कूल अजीतापुर में कैरियर मेला का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा मधुसूदन द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ हुआ! कार्यक्रम का संचालन प्रवीन गुप्ता द्वारा किया गया! मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य अमित नारायण द्वारा बच्चों को कैरियर के बारे में मार्गदर्शन दिया गया! छात्र छात्राओ को मैडल देकर उत्साहवर्धन किया गया व अध्यापकगण अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया! इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित नारायण उपप्रधानाचार्य गोविंद सिंह राजपुत लाल जी सरोज सरथूराम कौशर खान अंकुश शर्मा दीपिका भूपेंद्र परिहार स्नेहलता आशुतोष हिमांशु परवेज आलम नीलकमल श्रीकांत तिवारी पंकज तिवारी पिंटू गुप्ता नीरज कुमार आदि अध्यापकगण व छात्र छात्राएं मौजूद रही!