राष्ट्रीय युवा क्रांति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा जिला अध्यक्ष मा. राजन त्रिपाठी के द्वारा 200 गरीब मजदूर असहाय वनवासियों को भोजन कराया गया ।।

मा0राजन त्रिपाठी ने देशवासियों से अपील किया की लॉक डाउन के चलते कोई भी गरीब असहाय मजदूर बनवासी बिना खाए ना सोने पाए नर सेवा ही नारायण सेवा होता है और सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य है अगर ऐसा कोई दिखाई देता है तो निसंकोच आप हमसे संपर्क करिए हमारी पूरी टीम भोजन सामग्री उपलब्ध कराएगी ।।

मा. राजन त्रिपाठी ने अपील किया की सभी देशवासी लॉक डाउन का पालन करें घर पर रहे एवं प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करें ।।

राजन त्रिपाठी ने आगे बताया कि जब तक भारत बंद है तब तक हमारी टीम और हम रोज गरीब असहाय मजदूर बनवासियों को भोजन कराएंगे हमारे रहते कोई भी गरीब असहाय भूखा नहीं रहेगा ।।

प्रभात शर्मा मोनू, ब्राम्हण कान्हा पंडित, अमित तिवारी, शिवम दुबे आयुष ठाकुर अमित यादव सभी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा ।।