राजापुर एसडीएम ने किया लोगों को जागरूक

राजापुर। तहसील अंतर्गत ग्राम नादिन कुर्मियान एवं भदेदू में उप जिलाधिकारी प्रमोद झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजापुर,  लेखपाल, ग्राम प्रधान और कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उप जिलाधिकारी प्रमोद झा ने कहा कि किसी के बहकावे में आकर मताधिकार के प्रयोग से वंचित न हों। महिलाओं को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम के दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सूची देखी। एसडीएम ने कहा कि सभी किसी प्रलोभन-भय से मुक्त होकर मतदान करें। कोई शिकायत होने पर 9454415962 नंबर पर अवगत कराएं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुनीत उपाध्याय, राजकुमार त्रिपाठी, रोशन सिंह, गुमान सिंह, लव सिंह, आकाश शुक्ला, ननकू शुक्ला आदि गांवों के बाशिंदे मौजूद रहे।