राज्य स्तरीय शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में रवि कुमार सिंह चयनित

– चित्रकूट के स्कूल में बनी ‘सपना देखा है हमने‘ फिल्म चयनित

चित्रकूट ब्यूरो: बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लघु शैक्षिक फिल्म निमार्ण प्रतियोगिता में मानिकपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बम्भिया में कायर्रत ’राज्य शिक्षक पुरस्कार’ प्राप्त प्रधानाध्यापक रवि कुमार सिंह की फिल्म ‘‘सपना देखा है हमने‘‘ का चयन हुआ है।
ज्ञात हो कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों के सैकड़ों शिक्षको द्वारा शिक्षा व सामाजिक सरोकार पर बनी प्राप्त फिल्मों के मूल्यांकन के बाद केवल 23 शिक्षकों का का चयन राज्य स्तर हेतु किया गया है। जल्द ही इन सभी चयनित शिक्षकों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित शिक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि ‘‘सपना देखा है हमने‘‘ फिल्म की कहानी पयार्वरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयास पर आधारित है। इस फिल्म में विद्यालय के ही बच्चों ने अभिनय किया है। शिक्षक की सफलता पर बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव रंजन मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर श्री कृष्ण दत्त पांडे जी एवं जिले के समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक