रामपुरा टीहर गांव में 26 कोरोना पाॅजीविट मरीज मिलने से मचा हड़कंप।।

ग्राम प्रधान ने गांव में शुरू कराया सफाई अभियान

 

रामपुरा (जालौन)। ग्राम पंचायत टीहर में पिछले दिनों एक साथ 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नव निर्वाचित प्रधान प्रदीप गौरव के नेतृत्व में पूरे गांव में साफ सफाई करा कर सैनिटाइजिंग का कार्य कराया गया।

बताते चले कि दो दिनों पूर्व गाँव में कोरोना के 26 मरीज पाये गये थे। विकास खण्ड अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी के आदेशानुसार ग्राम पंचायत टीहर व पचोखरा में सचिव जगदम्बा प्रसाद की मौजूदगी में सफाईकर्मियों द्वारा साफ सफाई कराई गई। वही टीहर के नवनिर्वाचित प्रधान प्रदीप ने बताया कि गाँव मे निकले 26 कोरोना मरीजो को लेकर वो संजीदा हैं। उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जायेगा। उसी लिहाज से गांव में कही भी गंदगी न रहे, इस लिए संम्पूर्ण गाँव मे साफसफाई कराई जा रही हैं। साथ ग्रामवासियों से कहा जा रहा हैं कि अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकले। अत्यधिक कार्य होने पर ही बाहर जाये। मुँह पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। हाथों को सेनेटाइजर से साफ करते है। एक दूसरे से उचित दूरी अवश्य बनाये रखे। ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वो मुझ से संपर्क करें। जिससे उनकी समस्या का समाधान किया जा सकें। इस मौके पर ग्राम प्रधान टीहर प्रदीप गौरव, सचिव जगदम्बा प्रसाद के साफ सफाई कर्मी मौजूद रहे।