Homeबुन्देलखण्ड दस्तकरामपुरा थाना अध्यक्ष ने लोक सभा चुनाव कराने आये पीएसी बल की...

रामपुरा थाना अध्यक्ष ने लोक सभा चुनाव कराने आये पीएसी बल की टीम का माला पहना कर किया स्वागत

रामपुरा थाना अध्यक्ष ने लोक सभा चुनाव कराने आये पीएसी बल की टीम का माला पहना कर किया स्वागत

रामपुरा (जालौन): रामपुरा थाना अध्यक्ष सोनू श्रीवास्तव ने चुनाव डयूटी के लिए आये सुरक्षा कर्मियों का माला पहना कर स्वागत किया। 24 वी वाहिनी पी ए सी एवं 9 वी वाहिनी पी ए सी मुरादाबाद से आये पुलिस फोर्स की ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है एवं सभी से सम्बाद करके किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत उन्हें सूचित करने की बात कही। थाना अध्यक्ष के द्वारा ठहरने वाले स्थान पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय जगम्मनपुर पर ऐसी कोई कसर नहीं छोड़ी गई जिससे आए हुए जवानों को किसी भी प्रकार की अशुबिधा  हो बाथरूम में तौलिया,साबुन,डिब्बा एवं आराम करने के लिए गद्दा,कूलर,जनरेटर आदि की भी व्यवस्था की गई है एवं  पुलिस बल के आते ही स्वागत कर सभी को  बढ़िया नाश्ता कराया गया।थाना अध्यक्ष के मिलनसार होने से सभी लोगो ने उनका अभिवादन स्वीकार्य किया एवं इसके बाद सभी ने थाना अध्यक्ष के साथ नास्ता किया। मौके पर थाना अध्यक्ष सोनू श्रीवास्तव ने बताया की जो निर्देश पुलिस अधीक्षक जालोंन डा. इराज राजा ने दिये थे पुलिस फोर्स की व्यवस्था को लेकर सारी व्यवस्थाएँ दुरुस्त करबा दी गयी है आये हुए जवानो को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर थाना अध्यक्ष सोनू श्रीवास्तव चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह मय हमराही सहित पुलिस टीम मौके पर मोजूद रही।

#viralnews#instanews#str#entertainmentnews#latestnews#sakal#viralposts#viralphoto#trendingnews#viralvids#hindinews#viralpics#hindinewslive  #viralnews#todaynews  #news#newsinhindi#sakalnews#bundelkhandnews#bundelkhanddasatak#UPNews#BreakingNews#delhi#indiaNews#indianewsupdates#aanyaexpress#जालौन  #उरई#उत्तरप्रदेश#झाँसी#jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular