Homeबुन्देलखण्ड दस्तकरामपुरा थाना पुलिस द्वारा विजली का तार कमरों से चुरा कर ले...

रामपुरा थाना पुलिस द्वारा विजली का तार कमरों से चुरा कर ले जाते समय तीन चोर पिकप गाड़ी सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रामपुरा थाना पुलिस द्वारा विजली का तार कमरों से चुरा कर ले जाते समय तीन चोर पिकप गाड़ी सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

उरई(जालौन)थाना रामपुरा पुलिस द्वारा बिजली के खम्भों से तार चोरी होने की घटना का सफल अनावरण करते हुये तार चोरी करने वाले 3 अभियुक्तगणों को चोरी कर ले जाते समय 1 अदद पिकअप व 5 बण्डल विद्युत केबिल तार के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी माधौगढ द्वारा बाइट देते हुए जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि मुहल्ला हनुमान गढ़ी कस्बा व थाना एट निवासी वृजेश पुत्र तुलसीराम कुशवाहा व छोटे बाबू पुत्र मुंशी खां तथा ग्राम पिपरसोना थाना गोहद जिला भिण्ड म.प्र.निवासी बनर्जी बघेल पुत्र रामस्वरूप आदि को ऊमरी छौना मानपुरा रोड की पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त सभी ने पूंछ तांछ में पूरी घटना का खुलासा किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular