रामपुरा नगर में बड़ी माता मंदिर पर उमडा भक्तों का जन सैलाब।।

रामपुरा (जालौन) नवरात्रि पर्व पर नवमी को रामपुरा बाजार में स्थित बड़ी माता मंदिर पर भक्तों द्वारा जवारे चढ़ाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी आज सुबह से ही औरतों के द्वारा घरों पर घट स्थापना वाले जवारे चढ़ाकर पूजाअर्चना की गई, इसके बाद से बराबर जवारे चढ़ाने की भीड़ लग गई समाचार लिखे जाने तक भीड़ बराबर लगी हुई है।
उक्त बड़ी माता का मंदिर अति प्राचीनतम एवं रियासत कालीन है जो भी सच्चे मन से प्रार्थना कर मांगता है उसकी मनोकामना अत्यंत जल्द पूरी होती है इसके कई उदाहरण हैं नवमी पर विशेष पूजा अनुष्ठान करते हुए भक्तों द्वारा मां को नारियल प्रसाद मिष्ठान फल पान सुपारी ध्वजा लौंग इलायची आदि चढ़ाए गए साथ में नगर के कई जगहो से भक्तगण आकर माता रानी के जवारो की झांकी गाजे बाजे के साथ लाकर मां के जयकारों के साथ मां को अर्पित कर रहे हैं और माता रानी का आशीर्वाद ले रहे हैं।