रामपुरा पुलिस ने निरीक्षण कर मंदिर मस्जिदों से उतरवाए लाउडस्पीकर

शासन के निर्देशों का पालन हो वर्ना होगी सख्त कार्रवाई : कमलेश

जगम्मनपुर (जालौन ) रामपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र का भ्रमण कर मंदिर मस्जिदों का निरीक्षण करके मानक से अधिक लगे लाउडस्पीकर उतरवाकर शेष बचे एक लाउडस्पीकर को निर्धारित ध्वनि के अनुरूप बजाने का फरमान जारी किया है l
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद जालौन अंतर्गत रामपुरा थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने गत दिवस क्षेत्र के मंदिर मस्जिदों के प्रमुख एवं क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक कर सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरों के धर्मों का सम्मान करने व मंदिर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज नियंत्रित करने को कहा था इसी क्रम में आज बुधवार को थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार ने उप निरीक्षक विकास सिंह जादौन, कांस्टेबल आनंद तिवारी, कांस्टेबल ऋषभ शर्मा के साथ समस्त रामपुरा थाना क्षेत्र का भ्रमण कर मंदिर मस्जिदों का निरीक्षण किया , जहां पर एक लाउडस्पीकर से अधिक लाउडस्पीकर लगे पाए गए उन्हें तत्काल स्वयं मौके खड़े होकर उतरवाया एवं मंदिर के महंत पुजारियों तथा मस्जिद के इमामों को शासन की मंशा का हवाला देते हुए लाउड स्पीकर की आवाज परिसर से बाहर ना निकलने देने का अनुरोध किया व स्पष्ट कहा कि यदि मानक से अधिक ध्वनि संचार किया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी l

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक