Homeबुन्देलखण्ड दस्तकरामपुरा ब्लॉक के अंतर्गत अत्यधिक वृद्धजनो के द्वारा भी किया गया मतदान।।

रामपुरा ब्लॉक के अंतर्गत अत्यधिक वृद्धजनो के द्वारा भी किया गया मतदान।।

रामपुरा ब्लॉक के अंतर्गत अत्यधिक वृद्धजनो के द्वारा भी किया गया मतदान।।

रामपुरा( जालौन) -माधौगढ़ विधान सभा के अंतर्गत विकास खंड रामपुरा की ग्राम पंचायत हुसेपुरा सुरई के मजरा रमानीपुर में 110 वर्षीय बयो वृद्ध बाबू खा पुत्र नवाब खा, वही ग्राम पंचायत बहराई निवासी 102 वर्षीय वृद्ध महिला सुमित्रा पाल पत्नी रामसेवक पाल द्वारा मतदान किया गया वहीं ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में श्री कुंवर अवस्थी पत्नी तेज नारायण अवस्थी उम्र 92 वर्ष में मतदान किया बुजुर्गों में भी मतदान करने का उत्साह दिखा।मतदान कक्ष में मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि आप लोगों ने अपना जो कर्तव्य किया है वो प्रशंसनीय है, बहुत अच्छा काम किया है कह सकता हूं आपने जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है वो असाधारण है, ऐसे ही सब करें तो हमारा देश गौरवयुक्त हो जायेगा”।
वैसे तो पूरे क्षेत्र में कहीं कोई शिकायत सामने नहीं आई क्षेत्र में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular