रामपुरा मे तीन दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण(कैम्प) शिवर हुया सम्पन

0
50

कमान अधिकारी कर्नल राजकुमार सिंह के आदेश पर सब -यूनिट रामपुरा मे तीन दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण(कैम्प) शिवर हुया सम्पन

रामपुरा – 58 उ० प्र बटालियन एन सी सी उरई के सब यूनिट समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा में बुधवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुया जिसमे कमान अधिकारी कर्नल राजकुमार सिंह ने कोरोना काल को देखते हुए सब यूनिट में ही कैम्प कराने के निर्देश दिये है। इन तीन दिवस में पी आई सूबेदार विष्णु कुमार लिम्बू, हवलदार वीरेंद्र सिंह थापा, सूबेदार मेजर अनिल कुमार ने कैडेट्स को लीडर शिप, मानव संसाधन, आपदा प्रवंधन, समाज सेवा, स्वास्थ एवं सफाई, साहसिक क्रियाकलाप ,मैप रीडिंग, पर्यावरण , सैन्य कैडेटों को ड्रिल, फिल्ड क्राफ्ट, हथियारों का प्रशिक्षण दिया तथा कोरोना काल को देखते हुये कोरोना से बचने के उपाय भी विस्तार से बताये।जिसमे ए एन ओ गणेश दत्त पांडेय द्वारा कैडेट्स को बताया गया कि समाज सेवा ही देश सेवा का जज्बा पैदा करती है। ये शिविर समाज सेवा पैदा करने में सहायक होते हैं।उन्होंने सभी शिविरार्थियों से पूरे मनायोग से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। पी आई हवलदार वीरेंद्र सिंह थापा का कहना है कि एनसीसी कैडेटों को सेना में जाने का भी मार्ग प्रशस्त होता है। सी सर्टिफिकेट वाले कैडटों को इसमें अधिक लाभ मिलता है।कैडेट्स को खुद की सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। इस शिविर में समर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर सुरेश कुमार निरंजन,ए०एन०ओ गणेश दत्त पांडेय पी आई स्टाफ सूबेदार विष्णु कुमार लिम्बू, हवलदार वीरेंद्र सिंह थापा, सूबेदार मेजर अनिल कुमार के साथ पचास कैडेट्स उपस्थित रहे।