Homeजालौनरामपुरा विकास खंड़ ग्राम बुढ़ेरा के ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

रामपुरा विकास खंड़ ग्राम बुढ़ेरा के ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

रामपुरा विकास खंड़ ग्राम बुढ़ेरा के ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

० विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप।
रामपुरा (जालौन)। रामपुरा विकास खंड़ क्षेत्र के ग्राम बुढ़ेरा निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को भेंट किया। इस दौरान ग्रामीण दीपचंद सत्येन्द्र सिंह, फूलसिंह, रमेश सिंह, सूबेदार सिंह, सूरज सिंह, रामप्रसाद, शेखर आदि ग्रामीणों ने ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि अवर अभियंता माधौगढ़ ने 2018 में आधार कार्ड व फोटो लिए थे इसके बाद आज से 6 माह पूर्व करीब 8-9 मीटर ग्रह स्वामियों के घरों के दरवाजे पर लगा दिये गये लेकिन विद्युत कनेक्शन आज तक नही किया गया है और न ही विद्युत विभाग द्वारा कोई रसीद नहीं दी गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग का लाइनमैन शयाम सिंह वर्ष 2018 से 200 रुपये प्रति ब्यक्ति वसूल कर रहा है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा गांव के लोगों को नोटिस जारी कर आरसी तहसील माधौगढ़ को भेज दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत दिलवाये जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular