राम नवमी दुर्गा नवमी पर सभी मंदिरों में मुस्तैद रही पुलिस
जगम्मनपुर (जालौन ) रामपुरा थाना क्षेत्र के समस्त मंदिरों पर पुलिस की सख्त ड्यूटी के बीच रामनवमी दुर्गा नवमी का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।
रामपुरा थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन बड़े मंदिरों में प्रत्येक पर्व पर बहुत भीड़ जुटती है । इसी क्रम में आज रामनवमी एवं दुर्गा नवमी के अवसर पर प्रसिद्ध देवी मंदिर कर्ण खेरा , पंचनद तीर्थ का श्री बाबा साहब मंदिर व मां काली मंदिर , श्री भैरव जी मंदिर रामपुरा ,रामजानकी मंदिर रामधाम जायघा, नरसिंह मंदिर रामपुरा , बड़ी माता मंदिर ऊमरी सहित क्षेत्र के अनेक मंदिर पर आज भक्तों की भीड़भाड़ रही, पुलिस अधीक्षक जालौन व क्षेत्राधिकार माधौगढ़ के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के समस्त प्रमुख मंदिरों पर पुलिस की मौजूदगी में कानून व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी जगमनपुर , उप निरीक्षक शिवम सिंह सेंगर, आरक्षी आदित्य कुमार ,आरक्षी रोहित कुमार को साथ लेकर मंदिरों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को देखा । पुलिस की चौकसी के बीच सभी मंदिरों पर दुर्गा पूजन एवं रामनवमी का पर्व धूमधाम व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।