जोनल बोले यहाँ नहीं बनेगा
वाराणसी आदमपुर नगर निगम जोन में राशन कार्ड बनवाने के लिए जनता कागज लेकर बाबुओं के टेबल पर इधर उधर दौड़ रहे हैं। बाबू लोग का कहना है राशन कार्ड हम लोग नहीं बनाते अधिक जानकारी लेना है जोनल साहब के पास जाएं जब लोगों द्वारा जोनल अधिकारी रामेश्वर दयाल से बात किया गया ।जोनल अधिकारी ने बतया यह हमारे विभाग का कार्य नहीं है। हम दूसरे विभाग का कार्य नहीं कर सकते। ना ही शासन द्वारा हमारे यहां लिखित कोई आदेश आया है। हम लोग राशन कार्ड नहीं बना सकते आप लोग राशन कार्ड कार्यालय में जाकर सम्पर्क करे।
क्षेत्रीय गरीब जनता इस तपती धूप में मायूस हो कर जोन से लौट गये।
[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]