राशन दुकान का निरीक्षण व आयुष्यमान कार्ड बनाने पर दिया जोर ।।

रामपुरा (जालौन):- शासन की मंशा है कि गरीबो को ज्यादा से ज्यादा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।इसी तर्ज पर सरकार ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के साथ साथ जिन कार्ड धारकों के 6 या 6 से अधिक यूनिट दर्ज है उनके सभी के आयुष्यमान कार्ड बनना निहायत जरूरी हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशन पर खण्ड विकास अधिकारी रामपुरा ओमप्रकाश द्विवेदी के अगुआई में ब्लॉक क्षेत्र की सभी 44 ग्राम पंचायतों में उक्त कार्ड बनवाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव द्वारा राशन डीलर की दुकान का निरीक्षण किया गया।जहां पर राशन ले रहे कार्ड धारकों को प्रेरित किया कि जिनके कार्ड में 6 या 6 से अधिक यूनिट दर्ज है उनके सभी के आयुष्यमान कार्ड पंचायत भवन पर जाकर बनवाएं।
वही कोटेदार को कहा गया कि कोई भी कार्ड धारक ऐसा आता है जिनके 6 या 6 से ज्यादा यूनिट है उनको पहले कार्ड बनवाने को कहें।

ग्राम पंचायत–टी हर
अंत्योदय कार्ड धारक–131
पात्र गृहस्ती कार्ड धारक–703

जिसमें अंत्योदय के सभी के आयुष्यमान कार्ड बन चुके हैं।
शेष के बनने की प्रकिर्या जारी है।
खण्ड विकास अधिकारी श्री द्विवेदी जी का कहना है कि कोई भी पात्र आयुष्यमान कार्ड से वंचित नही रहना चाहिए।उन्होंने ग्राम प्रधान, पंचायत मित्र,पंचायत सहायक,आशा,आंगनवाड़ी के अलावा अन्य का भी सहयोग लें।शीघ्र ही आयुष्यमान कार्ड बनवाये इसमे शिथिलता न बरती जाए।