Homeबुंदेलखंडराष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन ने कर्मयोगियों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन ने कर्मयोगियों को किया सम्मानित

चित्रकूट:-  मुख्यालय के ट्रैफिक चौराहा में जनता के रक्षक की भूमिका निभा रहें कर्मयोगियों को आज राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री समाजसेवी शानू गुप्ता ने सीओ सिटी कर्वी रजनीश कुमार के नेतृत्व में कोतवाल अनिल सिंह सहित 150 वीरों को फलों का एनर्जी जूस पिलाकर उनका सम्मान किया तथा उनके उच्चतम स्वास्थ्य की कामना की। कहा कि दिन हो या रात 24 घण्टे जनता की रक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ,स्वास्थ्य कर्मियों, तथा मीडिया कर्मियों का इस महामारी में जनता को बचाने व सचेत करने की महत्वपूर्ण भूमिका है। जो अपने आपको खतरे में डाल कर जन रक्षा व सेवा कर रहें है । ऐसे कर्मयोगियों के उच्चतम स्वास्थ्य की हम कामना करते है । इनका सम्मान हम सब का दायित्व होना चाहिए। एवं अति गरीबों को खाद्यान्न सामाग्री वितरण कार्यक्रम निरन्तर जारी है । असहाय ,विधवा दिव्यांगो को उनके घरों में राशन सामाग्री पहुँचाई जा रही है आज नगर के लक्षणपुरी के अति गरीबों को राशन वितरित किया गया । इस मौके पर टीएसआई योगेश कुमार, मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल, मण्डल मंत्री गोलू गुप्ता दरोगा सुरेश कुमार अन्य एसआई व कर्मी मौजूद रहें ।

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular