राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में हुई प्रथम बैठक
उरई (जालौन) राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों को निस्तारण हो सके इसलिए राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए यह बात परिवार न्यायालय के प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश मनोज कुमार गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कही
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर बुधवार को परिवार न्यायालय के न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में राष्ट्रीय लोक अदालत समिति की अध्यक्षा अमृता शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए प्रथम बैठक में विचार विमर्श किया गया! बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम ने कहा कि प्री लिटिगेशन के वादों का अधिक से अधिक सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराए जाएं राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए वही परिवार कल्याण विशेषज्ञ प्रियंका द्विवेदी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वादकारियों को निशुल्क अधिवक्ता दिए जा सकते हैं! उनके द्वारा 200 मुकदमों को चिन्हित किया गया है! और अधिक से अधिक वादों को समझौते के लिए निस्तारण कराने का प्रयास किया जा रहा है! परामर्शदाता के के प्रजापति ने कहा कि वह 200 मुकदमों को चिन्हित कर सुलह समझौता करने का प्रयास करेंगे वही सदर मुंसरिम राजीव खरे विनोद प्रकाश व्यास सुलेखा सिंह प्री लिटिगेशन सदस्य व मध्यस्थता मेडिएशन सेंटर के लोग बैठक में मौजूद रहे
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi