राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले निपटवाएं
– अपर जनपद न्यायाधीश ने बैठक में दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में मंगलवार को अपर जनपद न्यायाधीश दीप नारायण तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कराने के लिए निदेर्शित किया गया।
उन्होंने बताया कि जिले में 12 माचर् को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। इसमें लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, एनआई एक्ट की धारा 138, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, वैवाहिक व पारिवारिक वाद, दीवानी वाद, मोटर दुघर्टना एवं प्रतिकर वाद, विद्युत अधिनियम से संबंधित वाद, श्रम वाद एवं भूमि अध्याप्ति वाद, राजस्व वाद आदि का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है। सभी लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा मामले निपटवाने का प्रयास करें। बैठक में विदुषी मेहा सचिव पूणर्कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजबहादुर एडीशनल एडीएम, आशुतोष सिंह एलडीएम, एसके तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट