राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन की बैठक में हुई घोषणा,बीएसए द्वारा निर्दोष शिक्षकों का शोषण एवं हठधर्मिता महासंघ नहीं करेगा बर्दाश्त
उरई(जालौन)राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन की संयुक्त बैठक नवीन सीनियर बालिका विद्यालय (कंपोजिट) जालौन में रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश रजक ने की व संचालन नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार ने किया। बैठक में प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी का भी पाथेय प्राप्त हुआ।
बैठक की शुरुआत मौजूद अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ की गई।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार रजक द्वारा आगामी सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। जिला महामंत्री इलियास मंसूरी ने बीएसए द्वारा बिना ठोस आधार के बिना जांच के नियम विरुद्घ तरीके से विद्यालय में मौजूद और विभागीय निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय कार्यक्रम मुक्ति कार्यक्रम के प्रशिक्षण में गए रामपुरा ब्लॉक के शिक्षकों के वेतन रोकने और शिक्षकों को वेतन बहाल करने की मांग की गई।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone