राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह बस कागजी कार्यक्रम है, इन्हे देखो न सुधरे है न इन्हें कोई सुधार सकता है।।
निंद्रा में लीन हैं आरटीओ विभाग के सुरमा।
उरई (जालौन)तीन सवारी वाले वाहन में डेड़ दर्जन सवारी बैठाकर हाइवे सहित तमाम रोडों पर फर्राटा भर रहे वाहन सड़क सुरक्षा माह अभियान की धज्जियां उडा़ते देखना है तो आज हम आपको दिखा रहे है!
ये भारत की बात है यहां जुगाड़ एक ऐसी वस्तु है जो विश्व में कहीं नहीं है जिसकी दम पर टूसीटर को फिफटीन सीटर बनाया जा सकता है ! शायद मेरी बात पर दुनिया वाले विश्वास न करें तो आपके लिए इसका जीता जागता सबूत दिखा सकते हैं ये एक है पर ऐसे तमाम सबूत हैं जो मेरी बात को सिद्ध करते हैं!
कालपी से नजदीकी गांव आने जाने वाले जोल्हूपुर मोड़ से कदौरा की ओर जाने वाले , कालपी से उरई, उरई से जालौन तमाम जगह टूसीटर य कहें आपे इनमें अगर देखा जाए तो एक ड्राइवर और तीन सवारी बैठने का स्थान होता है पर उसमें पन्द्रह सत्रह सवारी बैठी हों और आम रोड पर सरपट दौड़ रहे हों क्या यह किसी जिम्मेदार को नहीं दिखता ! लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे ऐसे वाहन चालकों को जितनी कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वो कम होगी ! ऐसा भी नहीं है कि दुर्घटनाऐं न होती हों आये दिन ऐसे वाहन उलटते पलटते रहते हैं लोग घायल होते हैं और जानें भी जातीं है पर न तो बैठने वाले मानते हैं और न ही बैठाने वाले आखिर इन्हैं कौन और कैसे रोक सकता है यह सवाल जेहन में अक्सर उठता है इस लिए पत्रकार का फर्ज अदा करते हुए लिख देता हूं अब कोई माने य न माने उसकी मर्जी!
यहां बात आती है इसे रोका जाना चाहिए तो सरकार ने ऐसे मामलों के लिए एक विभाग भी बना रखा है जिसे आरटीओ विभाग कहते है हर जिले में इसका एक कार्यालय होता है तमाम कर्मचारी होते हैं भारी भारी सैलरी मिलती है और यह एक ऐसा दुधारू विभाग है कि जिसमें ऊपरी आमदनी दम से होती है ! इसमें आरटीओ ए आरटीओ टी आई जैसे अधिकारी होते हैं जिन्हें वाहन मिलता है व सुरक्षा मिलती है ताकि रोड पर जायें और जांच करें! पर शायद इनको य तो दिखाई नहीं देता य देखते नहीं य फिर आफिस में ही बैठे रहते है यह कौन बता सकता है इनकी क्या जबावदेही है समझ से परे है!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi