राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा देवनगर चौराहा जालौन में सघन चेकिंग अभियान चला कर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
उरई(जालौन)‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत आज दिनाँक 06 जनवरी, 2025 को देव नगर चैराहा जालौन पर सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यक्रम मंे राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकांे व राहगीरों से अपील की गयी कि सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन से न केवल हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि परिवार को भी अनेक समस्याओं से बचा सकते हैं, जो सड़क दुघर्टना के कारण उत्पन्न होतीं हैं। इसीलिये हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहिए। साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को ए0एस0आई0 मानक बाला हेलमेट का प्रयोग करने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु सलाह दी गयी व जो भी चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालित करते मिले उनको फूल देकर व माला पहनाकर सरकार, परिवहन विभाग व उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें व नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करें। इसके साथ ही समस्त वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी मुहैया करायी गयी।