राहुल गांधी के साथ हो रही ईडी की पूछंताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदशर्न
– तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
चित्रकूट ब्यूरो: राहुल गांधी से चल रही ईडी की पूछतांछ के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदशर्न करते हुए तहसील प्रांगण पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदशर्न किया प्रदशर्न के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कवीर् को सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि जिस तरह से तानाशाह मोदी सरकार हमारे नेता राहुल गांधी जी को ईडी के माध्यम से प्रताड़ित करने का काम कर रही है। इसके विरोध में कांग्रेस के लोग सड़क से लेकर जेल भरने का काम करेंगे। इस केस को पहले बंद कर दिया था जिसे मोदी सरकार के इशारे पर जनता का ध्यान महंगाई बेरोजगारी से हटाने के लिए इस तरह की कारर्वाई विपक्ष के नेताओं के साथ की जा रही है क्योंकि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जनता के मुद्दों की आवाज उठा रहे हैं। उनकी आवाज दबाने के लिए इस तरह की कारर्वाई की जा रही है। कांग्रेस की पूवर् प्रत्याशी रंजना बरातीलाल पांडेय ने कहा कि आज देश में अंग्रेजी शासन की तरह बतार्व किया जा रहा है। चुने हुए कांग्रेस कायर्कतार्ओं पर जिस प्रकार से दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कायर्कतार्ओं पर लाठीचाजर् किया व कांग्रेस कायार्लय पर घुसकर निहत्थे कांग्रेस कायर्कतार्ओं के साथ मारपीट किया है, यह घोर निंदनीय है। कहा कि सत्ता के मद में चूर मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, लेकिन हम कांग्रेसी कायर्कतार् इस तानाशाही सरकार का शांतिपूणर् तरीके से गांधीवादी रास्ते पर चलकर सत्याग्रह करेंगे और आवश्यकता पड़ेगी तो जेल भरने का काम करेंगे। जिस तरह से आज देश का युवा बेरोजगारी के लिए लड़ रहा है, आम जनता महंगाई से लड़ रही है। इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए नए मुद्दे लाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। इस लड़ाई में राहुल गांधी अकेले नहीं, देश का एक-एक कांग्रेस कायर्कतार् उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर विजयमणि त्रिपाठी, सत्यनारायण कोल, इंद्रपाल कोल, हेमराज त्रिपाठी, कुलदीप द्विवेदी, कामता द्विवेदी, जगजाहिर पटेल, शिव शंकर खंगार, महेंद्र सिंह, कालीचरण राजपूत, महेंद्र सिंह, सलमान सिद्दीकी, चुनवाद प्रसाद, राजकुमार कोल, अरुणेंद्र मिश्रा, शारदा प्रसाद गौतम, रामनरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह, हरिहर सहाय, चंद्रकली, मुन्नीलाल निषाद, योगेंद्र सिंह पटेल, राजेंद्र पाल, इंद्रजीत उपाध्याय, रामनरेश आदि मौजूद रहे।